मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे आज 11 अप्रैल को ग्राम बघोली एवं सरेखा-बालाघाट में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री कावरे ने ग्राम बघोली (बालाघाट) एवं सरेखा में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा माल्यार्पण किया। मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान देने की बात कही है। हमें उनके द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा दी और उनकी प्रेरणा से ही माता सावित्री फुले देश की पहली महिला शिक्षक बनी। हमें अपने परिवार की माताओं बहनों को शिक्षा के क्षेत्र में सदैव आगे बढाना चाहिए। तभी हमारे समाज को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।