महाराजपुर नल जल योजना की टंकी का टेंडर हुआ निरस्त

0

ग्राम पंचायत डोंगरगॉव अंर्तगत आने वाले महाराजपुर मे नल जल योजना स्वीकृत होने के बाद भी उसका टेंडर निरस्त होने से ग्रामीणो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्हे ग्राम मे हेडपंप या फिर कुऐ से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रहा है। ग्राम सरपंच इस समस्या को लेकर काफी गंभीर है और वे लगातार प्रयास कर रही है कि इस ग्राम के वासियो को भी नल जल योजना का लाभ मिले और उनके द्वार पर उन्हे पानी मिले मगर ऐसा नही हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि इस ग्राम मे पीएचई विभाग ने ठेकेदार के मार्फत ५ बोर खुदवाये मगर कही भी पानी का ऐसा स्त्रोत नही मिला जिससे नल जल योजना की टंकी बनाई जा सके और पाईप लाईन का विस्तार किया जाये। इस संबंध मे ग्रामीण झनक सोनवाने ने पद्मेश को बताया कि हमारे महाराजपुर मे पानी की काफी समस्या है। हम लोगो को दूर से पानी लाना पड़ता है। कभी हम कुऐं से पानी लाते है तो कभी हेड़पंप से ऐसे मे हमारे ग्राम मे नल जल योजना होनी चाहिये ताकि हमे पानी के लिये इधर उधर भ्भटकना न पड़े। वही ग्रामीण नत्थू गिरी गोस्वामी ने पद्मेश को बताया कि हमारे ग्राम मे पानी की समस्या बनी हुई है। कई जगह बोर खुदवाने के बाद भी पानी नही निकल पाया है। सरपंच भी लगातार प्रयास कर रही है। मगर अब क्या कर सकते है। ऐसे मे हमे दूर से ही कुआं व हेडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध मे सरपंच प्रतिनिधि दीपक भगत ने पद्मेश को बताया कि बीते वर्ष नवंबर मे नल जल योजना की टंकी का टेंडर हुआ था। जिसके बाद करीब ५ पाईंट भी खोदे गये है। मगर पानी जिस स्तर का मिलना चाहिये था उस स्तर का नही मिला है। कुछ माह बाद यह टेंडर निरस्त हो गया है। फिलहाल बरसात के कारण वर्तमान समय मे महाराजपुर के कुऐ व हेडपंप का जल स्तर बना हुआ है। मगर दिक्कत फरवरी के बाद से आयेगी जब ग्रीष्म रितु प्रारंभ हो जायेगी। हम लगातार प्रयास कर रहे है कि जिस तरह हमारी पंचायत डोंगरगॉव मे नल जल योजना है उसी तरह महाराजपुर मे भी नल जल योजना होनी चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here