महाराज शंकरशाह कुंवर रघुनाथशाह मड़ावी बलिदान दिवस का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकन्द्रा मे स्थित आदिवासी  सामुदायिक भवन में संयुक्त आदिवासी समाज संगठन के तत्वाधान में 18 सितंबर को महाराजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ मड़ावी का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम मुख्य आतिथ्य विधायक विवेक विक्की पटेल, आदिवासी जनपरिसद रांची झारखंड प्रदेशाध्यक्ष प्रेमशाह मुण्डा,अध्यक्षता कवनलाल वरकड़े एवं विशेष अतिथि बिहार के रमेश गोंड, कलकत्ता के देवभूषण सिंह गोंड, राजेश मडावी, जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम, गोधानलाल कुमरे, भरतलाल मडावी सहित अन्य की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम महाराज शंकरशाह कुंवर रघुनाथशाह मड़ावी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण कर सामूहिक ध्वज वंदना कर भुमका जेठूसिंह टेकाम, मदनलाल इनवाती, देवीसिंह टेकाम के द्वारा बाद देव पूजा अर्चना करवायी गयी। जिसके बाद डीजे की धुन के साथ बाइक रैली राजा शंकर कुंवर रघुनाथ शाह, महारानी दुर्गावती, कांतिकारी बिरसा मुण्डा, गोंडवाना के वीर शहीदों की, जय जननी, जय मातृभूमि, आदिवासी का एक ही पैगाम मानव मानव एक समान, जय जय सेवा, जय गोंडवाना सहित अन्य नारों के साथ निकाली गई जिसमें युवक-युवतियों के द्वारा नृत्य भी किया गया। यह रैली शहर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां मंचासीन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें विधायक के सामने अपनी मांगे रखी गयी जिन्होंने उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। पदमेश से चर्चा में गणेश कुमरे ने बताया कि बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सुबह ध्वजारोहण कर बड़ा देव की पूजा की गई। जिसके बाद बाइक रैली निकाल कर पूरे नगर का भ्रमण किया गया इसके बाद मंचीय कार्यक्रम कर समाज उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इस असवर पर अध्यक्ष अनुरसिंह उइके मानसिंह परते गणेश कुमरे चंदरसिंह धुर्वे तारसिंह मर्सकोले झाडूलाल वरकड़े संजय उइके शिवपाल मडावी सहित संयुक्त आदिवासी समाज संगठन के पदाधिकारी सदस्य व स्वजातीय बंधु मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here