महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने पूछा-क्या बिहार में गुप्तेश्वर पांडे के लिए प्रचार करेंगे फड़णवीस?

0

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से पूछा कि क्या वह बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं? देशमुख का कहना है कि पांडे ने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का ‘अपमान’ किया है। देशमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आप सभी लोग जानते हैं कि बिहार में चुनाव होने जा रहा है, इसलिए एक राजनीतिक साजिश रची गई। मैं यहां तक कहूंगा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने और बिहार चुनाव में अपना हित साधने के लिए सुपारी दी गई।’

देशमुख ने पूछा, ‘गुप्तेश्वर पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस का अपमान किया। भाजपा ने देवेंद्र फड़णवीस को बिहार में चुनाव प्रभारी बनाया है। मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं, क्या वह महाराष्ट्र का अपमान करने वाले व्यक्ति के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।’ बता दें कि बिहार के डीजीपी पद से इस्तीफा देकर पांडे जद-यू में शामिल हुए हैं। पांडे का कहना है कि उन्हें राजनीति की समझ नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर वह राजनीति में आए हैं।

देशमुख ने पूछा, ‘गुप्तेश्वर पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस का अपमान किया। भाजपा ने देवेंद्र फड़णवीस को बिहार में चुनाव प्रभारी बनाया है। मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं, क्या वह महाराष्ट्र का अपमान करने वाले व्यक्ति के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।’ बता दें कि बिहार के डीजीपी पद से इस्तीफा देकर पांडे जद-यू में शामिल हुए हैं। पांडे का कहना है कि उन्हें राजनीति की समझ नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर वह राजनीति में आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here