गुजरात के जूनागढ़ से शेरों की 1 जोड़ी मुंबई के लिए आएगी। जूनागढ़ के इन दो शेरों के बदले महाराष्ट्र को भी दो बाघ गुजरात भेजना पड़ेंगे। महाराष्ट्र के वन मंत्री के अनुसार नर मादा शेरों की जोड़ी शक्कर बाग उद्यान मुंबई में लाई जा रही है। बदले में महाराष्ट्र सरकार 2 नर मादा बाघ क़ी गुजरात भेजेगी।