महाराष्ट्र भंडारा में मोटरसाइकिल को ट्रक ने लिया चपेट में जिले के एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत -बेटी और बेटा घायल

0

महाराष्ट्र के भंडारा में बालाघाट जिले के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक विनोद पटले 53 वर्ष ग्राम छिंदलई थाना लालबर्रा निवासी है। 10 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल आने से हुई। जिसमे इस व्यक्ति के दो बच्चे भी घायल हो गए। दोनों घायल मौसम पिता विनोद पटले17 वर्ष और साक्षी पिता विनोद पटले 15 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद पटले 17 वर्ष पहले से नागपुर मानेवाड़ा में रहकर काम करता था। जिसने पहली पत्नी के रहते हुए वहां पर दूसरी महिला आशाबाई पटले से शादी कर ली थी जिसके दो बच्चे मौसम 17 वर्ष और साक्षी 15 वर्ष की है। पहली पत्नी से विनोद पटले के दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वे सभी ग्राम छिंदलई में रहते हैं बताया गया है कि विनोद पटले अपने पैतृक गांव छिंदलई आते रहता था। विनोद पटले के दूसरी पत्नी आशा पटले के बच्चे मौसम पटले कक्षा दसवीं और साक्षी पटले कक्षा 11 वी की पढ़ाई नागपुर में ही कर रहे हैं और सभी अपने परिवार के साथ नागपुर के मानेवाड़ा में ही रहते। बताया गया कि कुछ घरेलू विवाद के चलते विनोद पटेल की पत्नी आशा पटले 1 वर्ष से अपने मायके रामटेक गुदाडा में रह रही थी किंतु बच्चे आना-जाना करते थे। बताया गया है कि 11 अप्रैल को लालबर्रा के ग्राम बघोली लालबर्रा में विनोद पटले के रिश्तेदारी में तेरहवीं का कार्यक्रम था। 10 अप्रैल को सुबह विनोद पटले अपने बेटे मौसम और बेटी साक्षी पटले के साथ मोटरसाइकिल में नागपुर से ग्राम बघोली तेरहवीं के कार्यक्रम में आने निकले थे ।भंडारा में नागपुर रोड पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। ट्रक की जबरदस्त होकर में विनोद पटले की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके बेटे मौसम और बेटी साक्षी दोनों मोटरसाइकिल से छिटकने से घायल हो गए। यह घटना सुबह 8 बजे करीब हुई। दोनों घायल भाई बहन को भंडारा के अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलने पर विनोद पटले के परिवार के लोग भंडारा पहुंचे। भंडारा पुलिस ने मृतक विनोद पटले की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए । दुर्घटना में घायल विनोद पटले के बेटे मौसम और बेटी साक्षी को रात्रि में ही जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया। तथा परिजनों ने विनोद पटले की लाश उनके पैतृक गांव लाकर 11 अप्रैल को अंतिम संस्कार किये। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही विनोद पटले की दूसरी पत्नी आशा पटले भी ग्राम छिंदलई पहुंची और अपने पति के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here