महाराष्ट्र में कोरोना के बाद बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, मुंबई में सबसे ज्यादा मरीज

0

महाराष्ट्र में एक तरफ जहां कोरोना का कहर थम रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वाइन फ्लू ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले छह महीने में राज्य में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर शहरों में पाए गए हैं। मुंबई में एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या पांच गुना बढ़ी है, जबकि ठाणे में तीन दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. पिछले छह महीने में राज्य भर में स्वाइन फ्लू के 328 मामले सामने आए हैं। वहीं स्वाइन फ्लू से 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले दो वर्षों की तुलना में पिछले छह महीनों में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू कर दिया है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग एहतियाती कदम उठा रहा है। हालांकि पिछले पंद्रह दिनों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना काल में 2020 और 2021 में स्वाइन फ्लू का प्रकोप अपेक्षाकृत कम था। 2020 में मुंबई में स्वाइन फ्लू के 44 और 2021 में 64 मामले सामने आए। इस साल जुलाई में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या पांच गुना बढ़कर 66 हो गई है। इसलिए आने वाले समय में मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here