महाराष्ट्र में सरकार बनाने में असमर्थता से बेचैन दिख रही भाजपा

0

भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार की खिंचाई करने के अगले दिन शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की सत्ता में नहीं लौट सकने के कारण बेचैन है। राउत ने दावा किया कि भाजपा के अगले 25 वर्षों तक महाराष्ट्र में सत्ता में वापसी करने की कोई गुंजाइश नहीं है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा से नाता तोड़ने वाली शिवसेना मौजूदा समय में राज्य में राकांपा और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा कर रही है।
राउत ने दावा किया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं पर बीते हफ्ते उन पर हमला करने का आरोप लगाने वाले पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने ‘खून बहने का नाटक करने के लिए टमाटर सॉस लगाया था।’ शिवसेना नेता की टिप्पणी पूर्व सांसद सोमैया और मुंबई के भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिलकर सोमैया पर हुए कथित हमले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग किए जाने के बाद आई है। राउत ने फडणवीस को उनके इस बयान के लिए भी आड़े हाथों लिया कि अगर हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह है, तब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ ऐसा करेंगे।
राउत ने कहा, फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया गया है। दूसरों के घरों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ न करें। मंदिरों में करें। अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करके माहौल खराब करते हैं, तब आप पर मुकदमा चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here