महाराष्ट्र में बंदरों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में एक शख्स की खाई में गिरकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम को वरंधा घाट रोड पर हुई। पुलिस ने स्थानीय सहयाद्री बचाव दल की मदद से दूसरे दिन यानी बुधवार सुबह उसका शव बरामद कर लिया।
भोर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक विठ्ठल दाबाडे ने न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि मृतक की पहचान 39 साल के अब्दुल शेख के रूप में हुई है, जो मंगलवार को अपनी कार से कोंकण की ओर जा रहे थे। वह रास्ते में वरांधा घाट रोड पर वाघजई मंदिर के पास रुके। इस दौरान वह बंदरों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे और 500 फुट गहरी खाई में गिर गए।
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह स्थानीय सहयाद्री बचाव दल की मदद से उनका शव खाई से बरामद किया गया। फिलहाल, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया है। साथ ही उनके परिवार को जानकारी भेज दी गई है। पुलिस मामले में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
शिमला में खाई में गिरी कार, एक की मौत
हिमाचल के शिमला जिले में पिछले 3 दिन से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को भी नेरवा के फेडिज पुल के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई। इसमें सवार 3 लोगों में से एक व्यक्ति ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।