महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा हो गया है। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना उद्धव ठाकरे, एनसीपी शरद पवार और कांग्रेस ने इसका एलान किया।
समझौते के मुताबिक, प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना को सबसे अधिक 21 सीट मिली है। वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। शरद पवार की पार्टी NCP (SP) को 10 सीट मिली है।