नगर मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर के अनुसार २ नवंबर को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार खण्डायत, जिला क्रीडा अधिकारी डॉ. जसवीरसिंह सौंधी सहित अन्य महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस जिला स्तरीय शतरंत प्रतियोगिता में बालाघाट जिले के १० महाविद्यालय से बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी पहुंचे थे जिन्होने अपने खेल का प्रदर्शन किया एवं फाइनल प्रतियोगिता बालक वर्ग में पीजी कालेज बालाघाट व कटंगी के मध्य खेला गया जिसमें पीजी कालेज बालाघाट ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह बालिका वर्ग में कन्या महाविद्यालय बालाघाट व पीजी कालेज बालाघाट के मध्य मैच खेला गया जिसमें पीजी कालेज बालाघाट की बालिका विजेता रही इस तरह जिला स्तरीय शतरंत प्रतियोगिता में पीजी कालेज बालाघाट का कब्जा है जिनका संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है जो ४ नवंबर को लालबर्रा शासकीय महाविद्यालय में संपन्न होगा। चर्चा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार खण्डायत ने बताया कि २ नवंबर को उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर अनुसार २ नवंबर को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालाघाट जिले के १० महाविद्यालय के बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी पहुंचे जिनके मध्य शतरंज खेल खेला गया जिसमें बालक व बालिका वर्ग में पीजी कालेज बालाघाट विजेता रही जिनका संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है और ४ नवंबर को लालबर्रा महाविद्यालय में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न होगी जिसमें सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतुल व बालाघाट जिले के खिलाड़ी शामिल होगें और राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा।