महिलाएं शुरू कर सकेंगी खुद का कारोबार, आसानी से मिलेगा लोन, इस बैंक को मिला है तगड़ा फंड

0

महिलाएं अब आसानी से खुद का कारोबार शुरू कर सकती हैं। कारोबार को शुरू करने के लिए लोन की जरूरत होती है। अब महिलाओं का इसकी समस्या नहीं होगी। महिलाओं को आसानी से लोन मिल सकेगा। दरअसल एचडीएफसी बैंक को महिलाओं को छोटे लोन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निगम (IFC) से 500 मिलियन डॉलर का फंड मिला है। यह बैंक इन पैसों का इस्तेमाल महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) और संयुक्त देयता समूह (JLG) को छोटे लोन देने के लिए करेगा। ये समूह महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चलाए जाते हैं।

अभी भारत में महिलाओं को छोटे लोन देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां ज्यादा सक्रिय हैं। दिसंबर 2023 तक, इन कंपनियों ने करीब 4.7 करोड़ महिलाओं को 31.6 बिलियन डॉलर के लोन दिए थे। लेकिन, ये कंपनियां आपस में बहुत बंटी हुई हैं और इनके पास ज्यादा पूंजी भी नहीं होती। साथ ही, उन्हें लोन देने के लिए ज्यादा ब्याज भी चुकाना पड़ता है।

इसी वजह से एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी बैंकों की मदद से महिलाओं को आसानी से लोन मिल सकेगा और वे अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकेंगी। दूसरी खबर में, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) को अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास वित्तीय निगम से 25 मिलियन डॉलर का लोन मिला है। इस फंड का इस्तेमाल फ्यूजन MFI अपने कारोबार को भारत में और बढ़ाने के लिए करेगा। बता दें कि कि फ्यूजन MFI ज्यादातर महिला उधारकर्ताओं को ही लोन देता है।

इधर एचडीएफसी बैंक के शेयर में आज तेजी भी देखने को मिल रही है। अभी एचडीएफसी बैंक के शेयर उछाल के साथ 1,465.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सुबह से ही शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 5 दिनों में एचडीएफसी बैंक के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। हालांकि इससे पहले बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here