महिला एशिया कप : भारतीय टीम थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां खेले गये महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड टीम को 74 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गयी है। इस मैच में थाईलैंड टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 148 रन बनाये। भारत की ओर से शेफाली ने 28 गेंदों में सबसे ज्यादा 42 रन बनाये। अपनी इस पारी में शैफाली ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। शैफाली के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 4 चौके की सहायता से 36 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 गेंद में 27 रन बनाये। वहीं थाईलैंड की ओर से सोर्णारिण थिपोच सबसे सफल गेंदबाज रहीं। सोर्णारिण ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावे नटाया बूचाथम ने 31 रन, फानिता माया ने 12 रन और थिपाटचा पुथावोंग ने 24 रन देकर 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार थाईलैंड टीम को जीत के लिए 149 रनों का कठिन लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 74 रन ही बना पायी। इस प्रकार भारतीय टीम ने 74 रनों से यह सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टीम फाइनल में भी पहुंच गई है। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि रोजश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। रेणुका सिंह, स्नेह राणा और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए थाइलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। थाईलैंड का पहला विकेट नन्नापत कोंचरोएन्काई का गिरा। कोंचरोएन्काई केवल 5 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। इसके बाद दीप्ति ने नत्थाकन चैंथम को भी 4 रनों पर ही आउट कर थाई टीम को एक और झटका दिया। दीप्ति ने इसके बाद सोर्नारिन टिप्पोच को 5 रनों पर ही आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। वहीं रेणुका सिंह ने चनिदा सुथिरुआंग को एक रन पर आउट करके भारतीय टीम को चौथा विकेट दिलाया। स्नेह राणा ने पांचवां जबकि शेफाली वर्मा ने छठा विकेट लिया। सातवों विकेट नरोमोल का रोजेश्वरी ने लिया। तब टीम का स्कारे 71 रन था। इसके बाद फानिता के रुप में आठवां विकेट गिरा। फानिता को भी राजेश्वरी ने पेवेलियन भेजा। नवीं बल्लेबाज रहीं ओनिछा रन आउट हुई। इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के कारण शैफाली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। अब भारतीय टीम का लक्ष्य फाइनल में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम करना रहेगा। यह एशिया कप का आठवां सत्र है और भारतीय टीम ने छह बार इसमें खिताब जीते हैं जबकि एक बार मेजबान बांग्लादेश ने यह खिताब जीता था। वहीं दूसरे दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला होने वाला है। ऐसे में खिताबी मुकाबले मेें भारतीय टीम का सामना पाक से भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here