महिला कांग्रेस ने नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों का किया सम्मान

0

महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर नगरपालिका बालाघाट के चुनाव में निर्वाचित हुए कांग्रेसी पार्षदों का सम्मान किया गया, साथ ही जिन्होंने कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ा उन सभी प्रत्याशियों को भी महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बताये कि नगरपालिका बालाघाट के चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी 33 वार्डो मे अपने उम्मीदवार उतारे गए थे लेकिन इनमें से कांग्रेस से अधिकृत 11 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी भीम फुलसुंगे, रहीम खान, जुगल शर्मा, महिला कांग्रेस की ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
नपा चुनाव में कांग्रेस कहीं से भी कमजोर नहीं – रचना लिल्हारे
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पदधिकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगरपालिका बालाघाट के चुनाव में कांग्रेस कहीं से भी कमजोर नहीं है भाजपा से अधिक मत प्राप्त किए हैं। जो पार्षद पद पर निर्वाचित हुए हैं उन्होंने अच्छी मेहनत किया जिसका उन्हें जीत के रूप में प्रतिफल मिला है। वही वे प्रत्याशी जिन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा वे प्रत्याशी निराश ना हो। यह पराजय उन्हें एहसास कराएगी की उनसे कहा कमी रह गई। वे सभी प्रत्याशी अपने वार्डो में सदा बने रहे लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाये और जनता के काम आए तभी जनता का आशीर्वाद उन्हें आगामी चुनाव में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here