बैहर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोवाला मैं इसी ग्राम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैहर पुलिस ने मृतिका कमला बाई पति धरमसिंह उइके 50 वर्ष की ग्राम समीप जंगल में पेड़ में फंदे पर लटकी हुई लाश बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्ष से कमलाबाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह शराब पीने के आदी थी। मानसिक रोग का इलाज परिवार द्वारा किया जा रहा था। 12 फरवरी को कमलाबाई घर से निकली थी जो घर वापस नहीं आई परिजनों द्वारा कमलाबाई की तलाश की जा रही थी। 13 फरवरी को 2 बजे जहाटा तालाब समीप जंगल में सिंदूर के पेड़ में कमलाबाई की की लाश फंदे में लटकी हुई दिखी।