किरनापुर तहसील मुख्यालय में एक महिला ने स्वयं को आग के हवाले कर ली। आग से झूलसने से गम्भीर महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका तुलसी पिता रामचंद उइके 40 साल ग्राम हिर्री निवासी है। इस महिला ने किस वजह से स्वयं को आग लगाई स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 फरवरी 11 बजे घर के अंदर से जलने की दुर्गंध आ रही थी। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी आ गए थे दरवाजा तोड़ने की कोशिश की जा रही थी ।तभी तुलसी स्वयं ही दरवाजा खोलकर बाहर निकली जिसके शरीर पर आग लगी हुई थी। रामचंद्र ने कम्बल डालकर आग बुझाई। तुलसी आग से झुलसने से गंभीर हो गई थी। जिसे 108 एंबुलेंस से किरनापुर के अस्पताल लाकर भर्ती किया गया ।
जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शाम 6 बजे करीब तुलसी की मौत हो गई ।