महिला बनकर दोस्ती, अश्लील वीडियो से वसूली… राजस्थान का इरशाद एमपी में गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा

0

भोपाल: महिलाओं के नाम पर फेसबुक आईडी बनाने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। वह महिलाओं और पुरुषों को फ्रेंड बनाता फिर अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा लेता था। आरोपी इतना शातिर था कि वह महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो बना मैसेज करता और उसकी स्क्रीन रिकॉर्ड करके पैसों की वसूली के लिए ब्लैकमेल करता।

दरअसल, भोपाल की गुनगा थाना पुलिस ने राजस्थान के अलवर के रहने वाले आरोपी इरशाद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सिर्फ आठवीं कक्षा तक पढ़े इरशाद खान ने ऑनलाइन रुपये मंगाने के लिए फर्जी नाम से बैंक खाता भी खुलवा लिया था। पुलिस के अनुसार शमशाबाद निवासी 40 वर्षीय असलम खान के पास निशा जैन नाम की एक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद वह निशा से चैटिंग करने लगा। असलम शनिवार को बस से भोपाल आ रहा था और वह रास्ते में भी निशा से चैटिंग कर रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया और उसमें एक महिला का न्यूड वीडियो चलने लगा। असलम कुछ समझ पाता इसके पहले ही वीडियो चलना बंद हो गया।

वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी

कुछ देर बाद असलम के नंबर पर एक वीडियो आया जिसमें अश्लील वीडियो के साथ असलम का चेहरा भी दिख रहा था। यह देखकर असलम घबरा गया। वीडियो भेजने वाला सामने वाले ने असलम से रुपये की मांग की और असलम को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो यह वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा। जिससे डरकर असलम ग्राम दुपाड़िया में बस से उतर गया और 490 रुपये उधार लेकर ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति के खाते में डाल दिए। इसके बाद भी बार—बार रुपये के लिए कॉल आने लगा। असलम ने तंग आकर 1930 पर फोन कर साइबर पुलिस में घटना की शिकायत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here