कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम छोटी कुमारी में एक महिला विद्युत करेंट से आहत हो गई ।महिला श्रीमती हीरावती पति सोहन बसेने 35 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरावती बसेने का ससुराल ग्राम रट्टा थाना भरवेली का है। जिसका पति शराब पीकर परेशान करने के कारण हीरावती दो बच्चों को लेकर 7 वर्ष से अपने मायके छोटी कुम्हारी में अपने माता-पिता से अलग रहती है और मजदूरी करती है। बताया कि 2 दिन पहले रात्रि 8:00 बजे करीब जब हिरवती अपने घर में अकेली थी ।तब वहा मकान के ऊपर पन्नी बांध रही थी। तभी वहा से घर के अंदर गये विद्युत तार के संपर्क में आने से उसके दाहिने हाथ में करंट लग गया जिससे हिरवती बेहोश हो गई थी। होश आने पर परिवार वालों ने हिरवती का इलाज ग्राम धपेरा के डॉक्टर से करवाया। किंतु ठीक नहीं होने पर 12 मई को हिरवती को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया है।