वारासिवनी थाना अंतर्गत 28 वर्षीय महिला ने वारासिवनी थाने में गर्रा निवासी वैभव बिसेन, विशाल बिसेन, जितेंद्र भगत पर बदतमीजी करने और सोने की चेन छीन कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए वारासिवनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी 28 वर्षीय महिला रात्रि में अपने घर में 8 बजे अकेली थी तभी वैभव बिसेन विशाल बिसेन जितेंद्र भगत महिला के घर पर आकर महिला के साथ बदतमीजी कर उसके कपड़े फाड़े सोने की चेन छीनकर अमन त्रिवेदी को जान से मारने की धमकी देकर रायपुर रिफर करने और महिला को भी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पुलिस ने प्रार्थी 28 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर वैभव बिसेन विशाल बिसेन और जितेंद्र भगत के खिलाफ भादवि की धारा 456, 354, 354क 1 आई 392, 294, 506 34 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3 1 द, 3 1 ध, 3 2 5ए, 3 1 डब्लू आई, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।