बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।नगर के एक निःसन्तान दंपति को संतान प्राप्ति का लालच देकर तंत्र मंत्र विद्या के नाम पर 4,000 रु नगद सहित महिला से लाखों रुपए के आभूषण हड़पने वाले कथा कथित फर्जी बाबा को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार किया है। जहां पीड़ित महिला नसरीन कुरैशी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने फर्जी बाबा रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी 23 वर्षीय आरोपी मो उमेद खान को गिरफ्तार कर उसके पास से महिला के सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।तो वही धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए उक्त फर्जी बाबा को गुरुवार की शाम न्यायालय में पेश कर, न्यायालय में पेश कर उसे न्यायलयीन अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ऐसे फर्जी बाबाओ से बचने और फर्जी बाबाओ की जानकारी मिलने पर पुलिस से शिकायत करने की अपील भी की है।
क्या है पूरा मामला
आपको बताएं कि नगर के भटेरा रोड वार्ड नंबर 10 निवासी श्रीमती नसरीन पति अब्दुल रहीम कुरैशी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी कि रायपुर छत्तीसगढ़ से आए एक फर्जी कथा कथित बाबा ने संतान उत्पत्ति के नाम पर पैसों और सोने के जेवरात की धोखाधड़ी की है। घर बांधने के लिए तंत्र-मंत्र कर 4000 रु ऐंठ लिए। वही उन्हें विश्वास में लेकर उनसे सोने के सभी गहने मांग लिए। जिस पर उन्होंने संतान की चाह में उक्त फर्जी बाबा को सोने का 01 मंगलसूत्र पत्ती वाला, 01 जोड़ी कान के झाले अलमारी से निकालकर 01 नंग सोने का हार, और 02 नंग सोने की अंगूठी एक नीले रंग की पॉलिथीन में बांधकर दे दिए। जिसे बाबा ने तंत्र-मंत्र कर दो घंटे में वापस करने का भरोसा दिलाया था और वह जेवरात लेकर चला गया था।उधर बार-बार जेवर वापस मांगने पर भी बाबा,उनके सोने के जेवरात वापस नहीं कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो फर्जी बाबा ने मजार में चढ़ने वाली चादर में नारियल लपेटकर कुछ ताबीज, गंडा, व नक़्श चादर में रख उन्हें पोटली बांधकर दिया था और एक माह बाद ही पोटली को खोलने के लिए कहा था। साथ ही उन्हें डर बताया कि यदि एक माह के पूर्व वह पोटली खोल लेंगे तो उन्हें जीवन भर संतान नहीं होगी ,साथ ही उनके घर में किसी की मृत्यु हो जाएगी। उक्त फर्जी बाबा पर शक होने पर जब उन्होंने उक्त पोटली को खोलकर देखा तो उसमें जेवरात नहीं थे। जहां धोखाधड़ी का एहसास होने पर उन्होंने उक्त फर्जी बाबा की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले छत्तीसगढ़ से आए फर्जी बाबा हुमैद खान को गिरफ्तार किया है। साथ ही पीड़िता के आभूषण भी उक्त फर्जी बाबा से बरामद किए गए हैं।
फर्जी बाबा ने अगले राज, जेवरात बरामद
उधर महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने फर्जी कथित बाबा मो हुमैद खान को गिरफ्तार कर मामले के संदर्भ में उससे पूछताछ की। जहां तंत्र मंत्र झाड़ फूक के नाम पर महिला को ठगने वाले आरोपी हुमैद खान ने अपने राज खोल दिए। जहां आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने महिला के जेवरात बरामद कर लिए। उधर आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी कर आरोपी हुमैद खान को न्यायालय में पेश किया।जहां से न्यायालयीन अभिरक्षा पर उसे जिला जेल भेज दिया गया है।
02 दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की कही जा रही बात
आपको बताएं कि रायपुर छत्तीसगढ़ से आए उक्त फर्जी कथा कथित बाबा ने केवल पीड़िता नसरीन कुरैशी के साथ ही धोखाधड़ी नहीं की है। बल्कि सूत्र बताते हैं कि उक्त फर्जी बाबा ने तंत्र-मंत्र विद्या के नाम पर अन्य लोगों से भी लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त फर्जी बाबा हुमैद खान ने बालाघाट नगर सहित जिले भर के 02 दर्जन से अधिक लोगों के साथ आभूषण और नगद लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। सूत्र बताते हैं कि उक्त फर्जी बाबा ने बालाघाट सहित पड़ोसी जिले सिवनी और छत्तीसगढ़ में भी फर्जीवाड़ा कर लोगों से धोखाधड़ी की है। लेकिन पीड़ित लोग शिकायत लेकर सामने नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते फर्जी बाबा के सभी काले कारनामो का खुलासा नहीं हो रहा है।
आरोपी फर्जी बाबा को भेजा गया जेल- वास्कले
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि एक निःसन्तान दंपति ने हमें शिकायत की थी कि एक फकीर बाबा है जो शहर में संतान उत्पत्ति के नाम पर और लोगों के दुख तकलीफों को दूर करने के नाम पर पैसे ले रहा है। लोगों से ठगी कर रहा है ।पीड़िता ने बताया कि उक्त ढोंगी बाबा ने संतान उत्पत्ति के नाम पर उनसे सोने के जेवरात मांगे थे और अब बाबा उन्हें जेवरात वापस नहीं कर रहा है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने रायपुर छत्तीसगढ़ हाल मुकाम फ्रेंड्स कालोनी निवासी हुमैद खान को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायलयीन अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने अपील करते हुए आगे बताया कि ऐसे ढोंगी बाबाओ के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं जो लोगों को डरा धमकाकर,बहला- फुसला कर लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें ठगते हैं और फरार हो जाते हैं। हमारी जिले वासियों से अपील है कि ऐसे ढोंगी बाबाओ की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम, डायल हंड्रेड या फिर कोतवाली पुलिस को दे। ताकि उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सके।