लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोरी बरघाट निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के विरुद्ध दुष्कर्म करने का आरोप लगाई। 35 वर्षीय महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना बालाघाट में घनश्याम उरकुड़े 45 वर्ष ग्राम बोरी बरघाट निवासी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है। महिला द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद यह व्यक्ति फरार बताया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला की शादी को 11 वर्ष हो चुके हैं। जिसके दो बच्चे हैं और यह महिला अपने परिवार के साथ बोरी बरघाट में रहती है।
6 महीने पहले महिला को आरोपी द्वारा परेशान किया गया था यह बात अपने पति सास तथा गांव के अन्य लोगों को भी बताई थी।
9 नवंबर आरोपी द्वारा महिला के घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
महिला पुलिस थाना बालाघाट में इस महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर घनश्याम उरकुड़े के विरुद्ध धारा 354डी, 376 456 भादवी, 3(2)(5), 3(1)(w) (ii) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। महिला द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद घनश्याम उरकूड़े फरार बताया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।