माँ सरस्वती महोत्सव का प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ समापन

0

नगर मुख्यालय में आयोजित होने वाला माँ सरस्वती महोत्सव बालाघाट जिले ही नहीं अपितु महाकौशल में विभिन्न आयोजनों एवं मनमोहक झांकियों के लिए जाना जाता है। जो इस वर्ष अपने सफलतम ३० वें वर्ष में बड़े ही भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ माँ सरस्वती महोत्सव मनाया गया। माँ सरस्वती महोत्सव के समापन के एक दिन पूर्व १२ अक्टूबर को रात बजे कूपन ड्रा एवं शशिराज म्यूजिकल गु्रप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पारदर्शिता के साथ कूपन ड्रा का पिटारा खोला गया साथ ही शशिराज म्यूजिकल गु्रप के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक देवी गीतों की प्रस्तुती दी गई। १३ अक्टूबर को शाम ५.३० बजे माँ सरस्वती प्रांगण से डीजे की धून पर माँ वीणा वादिनी की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान आतिशबाजियों के साथ निकली इस विसर्जन यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पर स्वागत किया गया जिसके पश्चात क्षेत्रीय नागरिकों ने पूजन-अर्चन कर प्रसाद प्राप्त किया। यह शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए मानपुर, बकोड़ा होते हुए मिरेगांव ढूटीवीयर बड़ी नहर पहुंची जहां आरती के पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित कर प्रसादी का वितरण कर महोत्सव का समापन किया गया। विदित हो कि स्थानीय सरस्वती ग्राउंड में माँ सरस्वती महोत्सव का गत ३० सितंबर को वीणा वादिनी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापना के साथ आगाज हुआ जिसके पश्चात प्रतिदिन श्रध्दा भक्तिभाव से श्रध्दालुओं के द्वारा पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। जिले सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त, ऐतिहासिक रूप से मनाया जाने वाला माँ सरस्वती महोत्सव इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसके लिये माता का भव्य दरबार सजाया गया जो श्रध्दालुओं के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। चर्चा में माँ सरस्वती महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि माँ सरस्वती महोत्सव का ३० वें वर्ष सफलतम पूर्ण हुआ और महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये साथ ही उपहार कुपन ड्रा भी रखा गया था जिसका ईनामी कूपन ड्रा का पिटारा १२ अक्टूबर को रात ९ बजे खोला गया जिसमें प्रथम ईनाम कूपन क्रमांक ११०७९९ को हीरो एचएफ डीलेक्स १०० मोटरसाइकिल, द्वितीय ईनाम कूपन क्रमांक ११५७६९ को टीवीएस स्पोर्ट ११० सीसी मोटरसाइकिल एवं तृतीय पुरस्कार कूपन क्रमांक ११९९१५ बघोली निवासी ऋषि काटेकर को बजाज सीटी १०० मोटरसाइकिल प्राप्त हुआ है इसी तरह अन्य भाग्यशाली भक्तों को मातारानी का आशिर्वाद प्राप्त हुए है जिन्हे कुपन ड्रा का पिटारा के तहत अनेक ईनाम फसे है वे समिति से संपर्क कर अपना ईनाम प्राप्त कर सके है।

माँसरस्वती महोत्सव में ईनामी कुपन ड्रा का खुला पिटारा

१२ अक्टूबर को रात ९ बजे माँ सरस्वती महोत्सव के तत्वाधान में ईनामी कुपन ड्रा खोला गया। यह ईनामी कुपन ड्रा माँ सरस्वती महोत्सव समिति के पदाधिकारी व उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चन कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात ईनामी कुपन ड्रा का पिटारा खोला गया। यह कुपन ड्रा आये हुए श्रध्दालुओं व दर्शकों के बीच के एक-एक व्यक्ति को बुलाकर पुरी पारदर्शिता के साथ ७५ लक्की ड्रा कुपन खोला गया जिसमें प्रथम ईनाम कुपन क्रमांक ११०७९९ नंबर को हीरो एचएफ १०० मोटरसाइकिल, द्वितीय ईनाम कूपन क्रमांक ११५७६९ को टीवीएस स्पोर्ट १०० सीसी मोटरसाइकिल, तृतीय ईनाम कूपन क्रमांक ११९९१५ नंबर के बघोली निवासी ऋषी काटेकर को बजाज सीटी १०० मोटरसाइकिल, चौथा ईनाम कूपन क्रमांक ११२०६२ को एलईडी कलर टीवी, पांचवा पुरस्कार कूपन क्रमांक १४६२०८ एवं छटवां ईनाम कुपन क्रमांक१०१७५१ को वाशिंन मशीन इसी तरह ६९ अन्य भाग्यशाली श्रध्दालुओं को कुपन ड्रा के माध्यम से ईनाम प्राप्त हुए है जिन्हे समितियों के द्वारा वितरण किया जा रहा है और जिस भाग्यशाली को माँसरस्वती का आशिर्वाद से लक्की कुपन ड्रा निकला है वे एक महीने के अंदर अपने कुपन नंबर लेकर समिति के पास पहुंचकर अपना ईनाम ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here