बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गुडरु के हिरमनटोला में 21 वर्षीय लडक़ी कुमारी मोनिका पिता इंद्रप्रसाद सुलाखे ने ज़हरीली वस्तु का सेवन कर ली। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस लडक़ी द्वारा मां की मौत के गम और मानसिक तनाव में जहरीली वस्तु का सेवन किए जाने की संभावना व्यक्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिका अपने बड़े भाई सिकेश सुलाखे के साथ घर में रहती थी और अपने भाई के साथ खेती किसानी का काम करती थी। बड़ा भाई स्वरूप सुलाखे जिसकी शादी हो चुकी है। जो नरसिंहपुर में एमपीईबी में नौकरी करते हैं और वह अपने परिवार के साथ नरसिंहपुर में ही रहते हैं। मोनिका का पिता हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी में है। बताया गया है कि मोनिका कक्षा 12वीं पास थी। जिसकी मां की मृत्यु पिछले महीने ही हुई है। मां की मौत के बाद मोनिका अपने घर में गुमसुम रहती थी और मानसिक तनाव में भी रहती थी। बताया गया है कि 10 जुलाई की शाम को मोनिका अपने भाई सिकेश सुलाखे के साथ कृषि कार्य करके अपने घर आई थी। रात्रि 8:00 बजे मोनिका ने अपने भाई सिकेश सुलाखे के साथ खाना खाई और सो गई थी रात्रि 1:30 बजे मोनिका ने अपने भाई सिकेश को आवाज लगाई और बताई कि पेट दर्द हो रहा है। सिकेश ने जाकर देखा मोनिका के मुंह और नाक से झांक निकल रही थी और कीटनाशक की दुर्गंध आ रही थी। मोनिका कुछ देर बाद बेहोश हो गई। सिकेश सुलाखे ने पड़ोसियों के सहयोग से मोनिका को फोर व्हीलर से बालाघाट नगर के प्राइवेट अस्पताल में ले गया किंतु वहां उसे भर्ती नहीं लिए। जिसके बाद मोनिका को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया था। जहां पर उपचार के दौरान मोनिका की मौत हो गई। 11 जुलाई को जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक टीकमसिंह उइके, आरक्षक मुनेश्वर भगत ने मृतिका मोनिका की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना चांगोटोला भिजवा दी है। संभावना व्यक्त की गई है कि मोनिका ने अपनी मां की मौत के गम और मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक दवाई का सेवन कर ली। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आगे मर्ग जांच चांगोटोला पुलिस द्वारा की जा रही है ।