एक मां का अपने बेटे को डांट फटकार लगाना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब पुत्र ने आवेश में आकर चूहामार का सेवन कर लिया। जिसकी तबीयत खराब होने पर उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। जहां गम्भीर अवस्था मे उसका उपचार जारी है।
शराब पीने को लेकर माँ ने लगाई थी डांट- फटकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल पिता डुलीचंद पटले 18 वर्ष वार्ड नंबर 2 ग्राम खारा, थाना कीरनापुर का निवासी है।जो मिस्त्री का काम करता है। जानकारी के अनुसार अतुल पटले शराब पीने का आदी है।जो आए दिनों शराब का सेवन करता है।बताया जा रहा है रविवार की सुबह अतुल घर से कहीं गया था, जो आए दिनों की तरह शराब पीकर घर वापस लौटा था। जहां नशे में होने के चलते अतुल की मां श्रीमती ललिता पटेल ने अतुल को डांट-फटकार लगाते हुए दोबारा शराब पीकर घर ना आने और हमेशा के लिए शराब छोड़ने की बात कही थी। मां की इस फटकार पर अतुल नाराज हो गया ।जिसने अपनी बहन से गुटखा लाने के नाम पर 20रु मांगे और चौक की तरफ चला गया। जहा किसी दुकान से चूहामार खरीद कर उसका सेवन कर लिया। उधर चूहामार के सेवन से उसे उल्टियां होने लगी चक्कर आने लगे, जहा तबीयत खराब होने पर यह बात उसने अपने परिजनों को बताई।जिस पर उसके परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।
मामले की जांच के लिए किरनापुर थाना भेजी गई डायरी
उधर चूहामार के सेवन से अस्वस्थ हुआ अतुल कुछ बोल नहीं पा रहा था।जिसके चलते अस्पताल चिकित्सक से तहरीर मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने अतुल के परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच के लिए डायरी किरनापुर थाना पहुंचाई है।