नगर की बस स्टैण्ड दुर्गा उत्सव समीति के द्वारा रखी गई लक्की कूपन का 16 अक्टूबर को पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतीथि ब्राम्हण समाज एवं कब्बड्डी संघ जिलाध्यक्ष समाज सेवी राजेश पाठक, समीति के अध्यक्ष संजय सिंह कछवाह की अध्यक्षता वही विशेष अतीथि के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार आनंद ताम्रकार अनिल गुरनानी अजय मिश्रा मानक बर्वे एवं दीपक महाजन की उपस्थिति में किया गया। जिनके हस्ते स्थानिय सिविल क्लब ग्राउण्ड मे बस स्टैण्ड दुर्गा उत्सव समीति के द्वारा आयोजित लक्की कूपन ड्रा के उपहार वितरण किये गये। समीति के द्वारा प्रतिवर्ष लक्की कूपन के माध्यम से लाखों के उपहार भाग्यशाली विजेताओं को वितरित किये जाते है। आज एक समारोह के तहत कार्यकम मे सभी कार्यक्रम में सभी भाग्यशाली विजेताओं को उपहार प्रदान किये गये। वही मंच संचालन एडव्होकेट जाहिद हुसैन एवं आभार प्रदर्षन पत्रकार असपाक खान द्वारा किया गया।
अतिथियों ने वितरण किया भाग्यषाली भक्तो का उपहार
उपहार वितरण कार्यक्रम के राजेश पाठक सहित समस्त अतिथियों की उपस्थिती मे जिसमें प्रथम पुरस्कार हीरो ग्लैमर बाइक कूपन नम्बर 11499 के धारक गर्रा बालाघाट निवासी लोकचन्द ढेकवार, द्वितीय पुरस्कार कूपन नम्बर 31166 के धारक मंगलेगाँव निवासी अमित लिल्हारे को होण्डा एक्टीवा इलेक्ट्रानिक स्कूटर, तृतीय पुरस्कार हीरो एचएफ डीलक्स कूपन क्रमांक 74808 के धारक टेकाड़ीघाट निवासी सुशील मेश्राम को उपहार की चाबी सौपी, वही चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज कूपन क्रमांक 32248 के धारक उपस्थित नही हुए पँचम पुरुस्कार कूपन क्रमांक 49937 के धारक लखनवाड़ा निवासी बंटी बिसेन को एलईडी टीवी एवँ अंतिम तीन अंको 969 के 22 धारकों को सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया । साथ ही समिति के द्वारा पत्रकारों का सम्मान स्वरूप उपहार दिया गया।
नवदुर्गा समिति के 20 वें वर्ष होगे भव्य कार्यक्रम – संजय सिंह
समीति के अध्यक्ष संजय सिंह कछवाह ने अतीथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वारासिवनी दुर्गा उत्सव समितियों मे गजब का तालमेल है सभी दुर्गा उत्सव समीतियाॅ कार्यक्रमों एवं आयोजनों मे एक दूसरों का पूरा सहयोग करते है । हमारी समिति का नव रात्र पर्व नौ दिनो का नही अपीतू 2 माह का होता है । वही नवदुर्गा उत्सव समिति के आयोजन जिले ही नही अपीतू महाकौषल मे प्रसिध्द हो चुका है यह सब उपस्थित अतिथियों एवं नगरवासियों के सहयोग से संभव हो पाया है यह समिति सामाजिक एवं राजनीतिक सौहार्द्र की मिसाल बन चुकी है । यहां की समिति मे हिन्दु मुस्लिम काधे से काधा मिलाकर माता रानी की सेवा करते है । विपरीत परिस्थिती मे भी नगरवासियों और धर्मप्रेमियों के सहयोग से बडे से बडा कार्यक्रम करने का प्रेरणा मिलती है । अगामी वर्ष मातारानी की स्थापना का 20 वां वर्ष होगा बडे और एक से बढकर एक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे । वह सभी षासकिय विभागों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते है ।
वारासिवनी घर और यहां के लोग परिवार के सदस्य जैसे – राजेश पाठक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश पाठक ने अपने उद्बोदन मे कहा कि वारासिवनी उनकी कर्मभूमि है वारासिवनी मे उन्हे अपना घर और यहां के लोग परिवार के सदस्य जैसे लगते है वह जब बालाघाट जिले मे आये थे तो वह सबसे पहले वारासिवनी मे रहे । यहां सभी लोग उन्हे जानते पहचानते है । यहां मुख्य अतिथि जैसी कोई बात नही है । वह आज भी है मातारानी एवं आप लोग के सहयोग से है श्री पाठक ने कहा कि लगातार 19 वर्षों से यहां मातारानी का स्थापना हो रही है । नवदुर्गा उत्सव समीति के कार्यक्रम की भव्यता की जिले मे चर्चा है । भारी बरसात के बावजूद मातारानी के नौ दिनों तक सेवा के साथ गरबा एवं फिल्मी एक्टर गुलशन ग्रोवर का ऐतिहासिक कार्यक्रम बिना किसी अवरोध के किया गया जिसकी सभी ने सराहना की संजय सिंह कछवाह और उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों से सफल हो पाया । वही आज के समस्त विजेताओं को बधाई देते है ।