बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह उत्तर सामान्य के बिरसा सर्किल के तहत भूतना भाग-एक बीट में गर्भवती मादा तेंदुआ उम्र चार वर्ष की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस मामले में वन अमले ने पहले ही 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया था। जहां न्यायालय ने जमानत देने से इंकार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था। तो वही विघुत करंट लगाकर मादा तेंदुआ का शिकार करने वाले इस मामले में लिप्त 03 आरोपी फरार बताए जा रहे थे। जिनकी तलाश वन विभाग कर्मचारी द्वारा की जा रही थी। अब इसी मामले में वह विभाग की टीम ने फरार 03 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं इस मामले में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित एक वनरक्षक निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है। आपको बताएं कि आरोपियो ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली करंट बिछाया था, लेकिन उसकी चपेट में गर्भवती मादा तेंदुआ के आने से मादा तेंदुआ के पेट में पल रहे दो बच्चे सहित एक साथ तीन जान चली गई।
इन फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
उधर घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी सौरभसिंह शरणागत की टीम ने परिक्षेत्र बिरसा-दमोह के बीट भूतना भाग-1 के कक्ष क्रमांक 1688 में तेंदुए का करेंट लगाकर किए गए शिकार मामले में पांच आरोपियों नाकाटोला निवासी 30 वर्षीय बुधराम पिता प्रताप सिंह , 32 वर्षीय राकेश पिता सोमल गोंड, 36 वर्षीय रमेश पिता हरेसिंह गोंड, 38 वर्षीय इतवारी पिता रामा गोंड और 42 वर्षीय बलूम पिता संतुसिंह गोंड को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था। तो वही इस मामले में आरोपियों की निशानदेही पर फरार 03 अन्य आरोपियों की तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही थी।जहा मामले में फरार तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी मामले में वन विभाग टीम की गिरफ्त में आए आरोपियों में मन्नू पिता जब्बार मेरावी 42 वर्ष, उमेश पिता खोमल मरकाम 30 वर्ष और इतवारी पिता हिरदू मेरावी 48 वर्ष तीनों नाकाटोला भूतना निवासी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित एक वनरक्षक पर गिरी निलंबन कि गाज
उधर इस मामले में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार धुर्वे और वनरक्षक खेमराज नागेश्वर की लापरवाही पाए जाने पर विभागीय वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत के अनुसार, शुक्रवार को चौकीदार जंगल में गश्त कर रहा था, तभी भूतना बीट में एक मादा तेंदुआ मृत हालत में देखी गई। वन अमले ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बालाघाट से डाग स्क्वाड टीम बुलाकर सूक्ष्मता से जांच की गई। जिसमें पूर्व में पांच और मंगलवार को फरार तीन आराेपियो को हिरासत में लिया गया। जिसमें लापरवाही पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारी ने सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी धुर्वे और एक वनरक्षक नागेश्वर को निलंबित किया गया है।