जनपद पंचायत लांजी अन्तर्गत ग्राम पंचायत साडरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला साडरा में अध्ययनरत बच्चे भोजन अवकाश के वक्त लगभग 1:45 बजे भोजन करके जैसे ही स्कूल में रखी स्टील की पीने के पानी की टंकी से पानी पिये तुंंरत बाद ही छात्र छात्राऐं अस्वस्थ होने लगे जिसकी जानकारी बच्चो ने शिक्षको एवं अभिभावको को दी, घटना की सूचना लगते ही लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर, थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान साडरा स्कूल पंहुचे इसी बीच जिन बच्चो ने स्टील की टंकी से पानी पिया था ऐसे 27 बच्चो को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी भेजा गया जंहा डॉ अंकित खरोले एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा बच्चो का उपचार किया गया। वंही यह आशंका जताई जा रही है कि पीने के पानी की टंकी में किसी अज्ञात असमाजिक तत्वो के द्वारा कीटनाशक पदार्थ मिलाया गया है जिसके सेवन से बच्चे बिमार पडे है बहरहाल यह जांच का विषय है।
27 बच्चे डॉक्टर्स की निगरानी में सभी स्वस्थ
साडरा माध्यमिक शाला के 27 बच्चो को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी लाया गया है बच्चो ने बताया की हमने भोजन करने के बाद पानी पीया था पानी में कुछ गंध आ रही थी, पानी पीने के बाद पेट दर्द और घबराहट हुई है जिन बच्चो ने स्टील की पानी की टंगी से पानी पीया था उन सभी को जिनमें कक्षा 6वीं से कु. कलावती घोरमारे, गौरी बागडे, भविष्य चौहान, जीगर हनोते, दुर्गेश उपाध्याय, आदित्य राऊत, नैतिक हनोते, ओमप्रकाश घोरमारे, आयुष नंदनवार, धनेन्द्र गजबे। कक्षा 7वी सें माही खोब्रागडे अनिकेत चौहान, अंशु रामटेके, नैतिक धनोले, हर्षित पाले, आदित्य बिल्हारे, आदित्य वलथरे, प्रकाश तिलगाम, देशान्त ढोक, घनश्याम चौधरी, ओमप्रकाश गायक्वाड, दुर्गेश घोरमारे। कक्षा 8वीं से भूमिका घोरमारे, सावित्री मंसुरे सुजल रामटेके, रौनक सोनटके, आदित्य वासनिक यह सभी छात्र छात्राओ को सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती किया गया है जिनका उपचार डॉ अंकित खरोले के द्वारा किया गया है सभी बच्चे स्वस्थ है इनमे से 4 बच्चो को थोडी हालत गंभीर थी जिन्हे ड्रीप लगाई गई, अत्यधिक पेट दर्द एवं सरदर्द की तकलीफ बच्च्चो ने डाक्टर को बताई है।
एसडीएम एवं थाना प्रभारी पंहुचे स्कूल की जांच
उक्त घटना की खबर लगते ही लांज एसडीएम ज्योति ठाकुर एवं थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान शासकीय माध्यमिक शाला साडरा पंहुचकर वस्तु स्थिती का जायेजा लिया ग्राम पानी के स्रोत के बारे जानकारी ली, साथ ही पीएचई विभाग के कर्मचारियो को बुलवाकर पानी में किसी भी प्रकार का पदार्थ मिला है या नही इसके जांच के लिये पानी का सैंपल लिया गया है वंही आपने स्कूल के शिक्षको से भी चर्चा की क्या आपके स्कूल में कोई बाहरी तत्व आया था जो कोई इस प्रकार की गतिविधिया कर सकता है पानी में कोई पदार्थ मिलाये जाने के संबध मे जिस पर शिक्षको ने नकारा है, वंही एसडीएम उक्त संपूर्ण प्रकरण में बारिकी से जांच के आदेश दिये है, तदोपंरात एसडीएम ठाकुर एवं थाना प्रभारी चौहान लांजी अस्पताल पंहुचकर बच्चो से बातचीत कर उनके हाल जाने।
टीम गठित करके इस घटनाक्रम की जांच कराई जाएगी
मैं अभी बच्चों से मिली तो लगभग सभी बच्चे ठीक है, सभी बच्चों ने एक ही बात कहीं कि हमने पानी पिया और हमारी तबियत बिगड़ी, डाक्टर ने बताया कि सब खतरे से बाहर हैं। बच्चों ने ही बताया कि उसमें कुछ मिला हुआ था। एसडीएम से बात हुई उन्होंने स्कूल में जाकर देखा और जो पानी मिला उसे जांच के लिए भेजा गया है। टीम गठित करके इस घटनाक्रम की जांच कराई जाएगी क्योंकि यह बहुत गम्भीर विषय है।
हिना कावरे, विधायक
पानी को जांच के लिए भेजा गया है
सुचना मिली थी कि साडरा स्कूल में पानी पीने से कुछ बच्चे बिमार हो गए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी के साथ मौके पर जाकर देखा तो ऐसा कुछ समझ में नहीं आया है। जो पानी बचा हुआ था, उसे पीएचई विभाग को जांच के लिए भेजा गया है। जिन बच्चों को ठीक नहीं लग रहा था। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन बच्चों को लाया गया है उनमें से सिर्फ 3 बच्चों को सर व पेट में थोड़ा दर्द हैं। बाकी सभी बच्चे स्वस्थ हैं डाक्टर ने कहा है कि घबराने वाली बात नहीं है, फिलहाल अभी निगरानी में रखा गया है।
एसडीएम ज्योति ठाकुर
उपचार जारी है
थोडे़ बहुत लक्षण दिखाई दें रहे हैं बच्चों में, जो पानी था उसमें बहुत कम मात्रा में था शायद इसलिए बच्चों को सिर्फ उल्टी, सर दर्द व चक्कर जैसी शिकायत है। सिर्फ 3 बच्चों को उल्टी हुई है। अधिकतर बच्चों को पेट दर्द की समस्याएं हैं सभी का इलाज कर दिया है। 3 बच्चों को भर्ती व अन्य बच्चों को निगरानी में रखी गई है। जैसे ही बच्चे ठीक होंगे उनकी छुट्टी कर दी जाएगी।
डा. अंकित खरोले, सिविल अस्पताल










































