मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे के प्रति सम्मान और जागरूकता का दिया गया संदेश

0

 नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के परिपालन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में तिरंगे पर केन्द्रित विशेष असम्बली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर से रैली निकाली गई। यह रैली नगर मुख्यालय के बस स्टैण्ड होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची इस दौरान विद्यार्थियों ने भारत माता की जय व देश भक्ति के नारे लगाये। चर्चा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार खण्डायत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही जनसामान्य में देशवासियों की भावना जागृत करवाना है इसी कड़ी में २ अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाप के द्वारा मानव श्रृखला बनाकर तिरंगे के प्रति सम्मान एवं जागरूकता का संदेश दिया गया एवं ३ अगस्त को महिलाओं व शिशुओं के पोषण आहार के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार खण्डायत, रासेया के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीके भिमटे, सुमन बरवा, संगीता अंबादे, डॉ. निर्मल किर्ती गेडाम, डॉ. पल्लवी जाटव, मनीश शिवहरे, आशिष बागडे, डॉ. क्रान्ति जैन, माधुरी पुसे, अनिभा शरणागत, यादोराव राजुरकर, व्यकंट नगपुरे, पीतम मुरते,  लकेश गेडाम, रामदयाल मथारे एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here