बालीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपने करियर में पहली बार परदे पर मारधाड करते हुए नजर आएंगे। यही वजह है कि उनकी फिल्म का नाम ही एन एक्शन हीरो रखा गया है। इस बार आयुष्मान खुराना मारधाड़ और खूंखार अंदाज में नजर आने वाले हैं। आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म एन एक्शन हीरो का ट्रेलर आज जारी किया गया, जिसे देखने के बाद एक बात तो स्पष्ट हुई कि अब तक परदे पर हंसी मजाक और सीधे-सादे पारिवारिक युवक के रूप में नजर आने वाला यह सितारा आने वाले समय में कई और फिल्मों में एक्शन करता नजर आ सकता है। एन एक्शन हीरो में आयुष्मान खुराना फिल्म हीरो की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसका एक और किरदार है।एक तरफ आयुष्मान चूंकि फिल्म एक्टर के रोल में हैं इसलिए अपने फिल्मी पर्दे वाला एक्शन करते दिख रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ उनके रियल लाइफ का भी अलग एक्शन चल रहा है, जहां वह दुश्मनों से अपनी जान बचाते हुए भागते नजर आ रहे हैं।