मारपीट के मामले में कार्यवाही की मांग

0

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नैतरा में शिवप्रसाद ढेकवार पर जानलेवा हमला किये जाने के मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर उनके पुत्र राकेश ढेकवार द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की गई।

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करते हुए ग्राम नैतरा निवासी राकेश ढेकवार ने बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे नैतरा मार्ग पर स्थित धरमकाटा के सामने वाले मकान के पिछले हिस्से में उनके पिताजी शिवप्रसाद ढेकवार पर उन्ही के ग्राम के व्यक्ति छोटो उर्फ प्रेम रनगिरे द्वारा जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई थी।

इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के 12 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, आरोपी पर उचित कार्यवाही कर हमें न्याय दिलाया जाए यही पुलिस प्रशासन से मांग है।

इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर नवेगांव थाना प्रभारी प्रदीप कुमार खन्ना ने बताया कि आरोपी प्रेम रनगिरे नाम का व्यक्ति है जिसका घर नैतरा में है और दुकान नवेगांव चौक में। आरोपी के विरुद्ध धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया जा चुका है और उसके दोस्तों, रिश्तेदारों एवं अन्य संबंधित जगहों में जाकर खोजबीन की जा चुकी है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, पुलिस की पकड़ में जल्द ही आ जाएगा, आरोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here