बालाघाट भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बड़ा जागपुर में पाथरवाड़ा रोड़ पर मालवाहक ऑटो मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया घायल युवक विनोद पिता लिंबा जी नगपुरे 26 वर्ष ग्राम छोटा जागपुर थाना भरवेली निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद के परिवार में उसकी मां है और वे तीन भाई है।विनोद तीनों तीनों भाई में सबसे बड़ा है और मजदूरी करता है ।रोज की तरह 5 मई को विनोद मोटरसाइकिल में काम करने के लिए ग्राम पाथरवाड़ा आया था और काम करने के बाद शाम को मोटरसाइकिल में अपने घर ग्राम छोटा जागपुर जा रहा था। तभी पाथरवाड़ा और छोटा जागपुर के बीच सामने से तेज रफ्तार से आ रहा मालवाहक ऑटो मोटरसाइकिल पर पोस्ट मारकर फरार हो गया ।मालवाहक ऑटो की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार विनोद नगपुरे घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।