माली फूलमाली समाज का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।बालाघाट माली फूलमाली समाज सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष यह कार्यक्रम तहसील कटंगी के ग्राम सावंगी बड़ा टोला स्थित महात्मा फुले चौक में सम्पन्न कराया गया।रविवार 1 दिसंबर को आयोजित इस वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान स्नेह मिलन, नव युवक युवती परिचय सम्मेलन, सहित सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन किए गए। तो वहीं देर शाम सुरुचि भोज का आयोजन कर वार्षिक उत्सव समारोह का समापन किया गया। कटंगी सावंगी के बड़ाटोला स्थित महात्मा फुले चौक में आयोजित इस वार्षिक उत्सव समारोह मे रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई तो वही जाएगा। तो वहीमहात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर वंदना के बाद स्वागत गीत का आयोजन किया गया।तो वहीं दोपहर अतिथियों का आगमन, स्वागत सत्कार के बाद बच्चों द्वारा गीत संगीत भाषण की प्रस्तुति दी गई।जिसके उपरांत नव युवक युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन कर अकादमी एवं प्रतिभाशाली बच्चों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तो वही अतिथियों एवं प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा उद्बोधन दिया गया।तो वही शाम 4:30 बजे आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के पश्चात सुरुचि भोज का आयोजन देर शाम चलता रहा। इसके उपरांत बालाघाट माली फुलमाली समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित इस वार्षिक उत्सव समारोह का समापन किया गया। रविवार को आयोजित इस वार्षिक उत्सव समारोह में जिला माली फुलमाली समाज सेवा समिति बालाघाट ,आयोजन समिति माली फूलमाली समाज सेवा समिति सावंगी सेक्टर कटंगी के समस्त पदाधिकारी सदस्य व भारी तादाद में सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here