जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत डोंगरिया के ग्रामीणों ने गांव की शासकीय भूमि से मिट्टी का अवैध उत्खनन का आरोप लगाया है
जिसमें उन्होंने गांव में चल रहे अवैध उत्खनन पर विराम लगाने, मुखिया की जगह का संरक्षण करने, गाँव की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने और विवादित जगह का सीमांकन कर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए मांग पूरी ना होने पर गर्रा वारासिवनी सड़क मार्ग पर चक्काजाम आंदोलन कर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों के मुताबिक इस पूरे मामले की उन्होंने कई बार कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार पटवारी सहित अन्य विभागों में शिकायत की है बावजूद इसके भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत डोंगरिया के सरपंच लिखन लाल बिसेन ने बताया कि जिस जगह पर उत्खनन किया गया है वह जगह भूस्वामी की जगह है जहां भूस्वामी द्वारा उत्खनन का कार्य किया गया है उक्त जगह का पूर्व में सीमांकन हो गया है उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों को झूठा व बेबुनियाद है।
औपचारिक चर्चा के दौरान खनिज अधिकारी श्री सलामें ने बताया कि उनके पास अब तक ग्रामीणों ने कोई शिकायत नहीं दी है यदि ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत की जाती है तो मामले की जांच कराई जाएगी हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर कैमरे के सामने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।