बिरसा थाने की मछुरदा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुडेकसा मिर्गी का दौरा पड़ने से एक महिला की नाला में डूबने से मौत हो गई। 28 सितंबर की शाम 6:30 बजे उस समय हुई जब यह महिला अपने ग्राम समीप मुरूम नाला मैं नहाने गई थी। बिरसा पुलिस ने मृतिका महकी बाई पति गोथरसिह मरकाम 50 वर्ष की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महकी बाई अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करती थी। जिसके परिवार में दो लड़की और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा मछुरदा में घर जवाई गया है। बताया गया है कि महकी बाई को मिर्गी की बीमारी थी उसे मिर्गी दौरा पड़टे रहता था । 28 सितंबर को महकी बाई खेती किसानी का काम करने गई थी और घर आने के बाद शाम 6:00 बजे करीब वह ग्राम समीप मुरूम नाला में नहाने गई थी। नहाते समय अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से महकी बाई नाले में गिर गई जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है की घटना के कुछ देर बाद ग्राम की कुवरिया बाई अपने बच्चों को नहाने के लिए मुरूम नाला ले गई थी जहां पर उसने महकी बाई को नाले में डूबे हुए देखा और उसने गांव में आकर बताई। खबर मिलते ही गांव के लोग पहुंचे और महकी बाई की लाश को बाहर निकाल कर घर लाए। इस घटना की रिपोर्ट उसके बेटे बृजलाल मरकाम 18 वर्ष द्वारा बिरसा थाने में की गई थी। 29 सितम्बर को बिरसा पुलिस थाने के सहायक उपनरीक्षक रमेश पटेल ने मृतिका महकी बाई की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।