बालाघाट/ किरनापुर बोडी तालाब मे मिर्गी का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक गोविंदा पिता सूरज यादव 32 वर्ष यादव मोहल्ला किरनापुर निवासी है। यह घटना 16 अप्रैल की शाम 6:30 बजे करीब की है किरनापुर पुलिस ने इस व्यक्ति का शव मौके से बरामद कर किरनापुर के अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदा यादव अपने परिवार के साथ मजदूरी करता था। जिसकी शादी नहीं हो पाई थी और यह भी बताया गया है कि गोविंदा यादव को मिर्गी की बीमारी थी और उसे मिर्गी के दौरे आते रहते थे। 16 अप्रैल को 2:00 बजे गोविंदा यादव घर से निकला था। इसके बाद शाम 6.30बजे घर से कुछ दूर स्थित बोड़ी तालाब किनारे पानी में गोविंदा यादव का शव देखा गया। जिसकी सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक नेहरू बेहरवंश अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक गोविंदा यादव का शव बरामद किए। शाम होने से गोविंद यादव के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है जिसका शव किरनापुर हॉस्पिटल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। 17 अप्रैल को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा संभावना व्यक्त की गई है कि गोविंद यादव शौच के लिए तालाब तरफ गया । मिर्गी का दौरा पड़ने से वह तालाब में गिर गया जिससे उसकी तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। सहायक उप निरीक्षक नेहरू बेहरवंश ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।