बॉलीवुड एक्टर अली फजल इन दिनों वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। अली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सीरीज मिर्जापुर 3 का पोस्टर शेयर किया है। अली ने पोस्टर शेयर करते हुए इसे फैन आर्ट बताया है। इस देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि मिर्जापुर के तीसरे सीजन में गुड्डू भैया इस अवतार में नजर आने वाले हैं। अली फजल ने सोशल मीडिया पर फैन आर्ट को शेयर किया है। जिसे देख एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, फैन आर्ट। साथ ही मिर्जापुर 3 को हैशटैग भी किया। दरअसल अली ने फैन के द्वारा बनाए गए ‘मिर्जापुर 3’ का एक पोस्टर शेयर किया, जिसे देखकर लग रहा है कि गुड्डू भैया बोल्ड अवतार में नजर आने वाले हैं। हालांकि, यह पोस्टर ऑफिशियल नहीं है।