मलाजखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पाथरी पुलिस चौकी के ग्राम गंजेसर्रा रोड स्थित एक पुल के निचे नाला में, आज से करीब 18 दिन पूर्व गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे मिले एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसपर थाना मलाजखंड चौकी पाथरी के ग्राम गंजेसर्रा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति मिलाप पिता अंकलसिह धुर्वे के शव का जिला अस्पताल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया था। लेकिन इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया था। अब इसी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जहां मृतक के परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने मिलाप सिंह धुर्वे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जहां उन्होंने घटना के दूसरे दिन कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ पाथरी चौकी और मलाजखंड थाने में आवेदन देकर शिकायत भी की थी।लेकिन इस घटना को 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।जिसपर अपना ऐतराज जताते हुए मृतक के परिजनों व अन्य ग्रामीणों सहित करीब आधा सैकड़ा की संख्या में लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सोमवार को एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने और मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मामले से जुड़े परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के पूर्व कुछ लोग मिलाप सिंह को अपने साथ लेकर गए थे। जो देर रात तक घर नहीं लौटा ,सुबह पता करने पर वह गंभीर अवस्था में पुल के नीचे नाले में गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था ।जिसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे।जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसपर उन्होंने मिलाप की हत्या करने किए जाने की आशंका जताते हुए मामले में लिप्त दोषियो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है










































