सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस बीच दोनों फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों एक साथ स्पॉट हुए। इवेंट के दौरान रश्मिका पिंक साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वही, सिद्धार्थ भी प्रिंटेड ब्लू शर्ट के साथ ब्लू जैकेट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है।
ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक इंडियन जासूस के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे पाकिस्तान से बहुत ही सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स लाने की जिम्मेदारी दी गई है। अपने काम को बेहतरीन तरीके से करने के लिए एक्टर को ट्रेलर में दर्जी के रूप में भी देखा जा सकता है। इसके साथ रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ की वाइफ का रोल निभाएंगी। सिद्धार्थ के इस मिशन का नाम मिशन मजनू हैं। फिल्म ‘मिशन मजनू’ 20 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।