मुकेश अंबानी की रिलायंस ने जितना कमाया, टाटा की TCS ने उससे ज्यादा गंवाया

0

 सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 67,859.77 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक फायदा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 598.03 अंक या 0.99 प्रतिशत चढ़ गया। शेयर बाजार शुक्रवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती के मौके पर बंद थे। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी (HDFC), आईटीसी (ITC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) लाभ में रहीं। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और इन्फोसिस (Infosys) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 17,188.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,27,940.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,065.31 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,44,817.85 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 10,557.84 करोड़ रुपये बढ़कर 5,11,436.51 करोड़ रुपये रही, जबकि आईटीसी का मूल्यांकन 10,190.97 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,465.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 9,911.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 15,93,736.01 करोड़ रुपये रहा। एसबीआई की बाजार हैसियत 4,640.8 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,75,815.69 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 305.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,27,416.08 करोड़ रुपये रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here