मुखबिरी के सन्देह में,नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या !

0

बैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सैला के ग्राम मालखेड़ी गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी। नक्सलियों को शक था कि 7 नवम्बर 2020 को पुलिस मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली शारदा को मुठभेड़ में मरवाने में इन्हीं दोनो ग्रामीणों का हाथ था ।

घटना के बाद से ही नक्सली इन दोनों ग्रामीणों की रेकी कर रहे थे और मौके की तलाश में थे जहां बीती रात मौका मिलते है भारी संख्या में महिला पुरुष नक्सली ग्राम मालखेड़ी पहुचे जहा उन्होंने मुखबिरी के शक में जगदीश पटले और संतोष यादव की निर्मम हत्या कर दी ।

वही नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी छोड़े हैं जिसमें उन्होंने पुलिस की मुखबिरी करने वालों को मौत धमकी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को भी विभिन्न बिंदुओं का उल्लेख कर चेतावनी दी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वारदात को महिला नक्सलियों ने लीड किया था बताया जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे भारी मात्रा में महिला पुरुष नक्सली मालखेड़ी पहुंचे थे। जहां उन्होंने इन दोनों ग्रामीणों को घर से बुलाकर ले गए थे वहीं रात्रि करीब 3 बजे ग्रामीणों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी।

सुबह जाकर ग्रामीणों ने देखा तो जगदीश और संतोष की लाश पड़ी हुई थी जिनकी हत्या की गई थी हालांकि नक्सलियों ने यह हत्या कुल्हाड़ी से की है या गोली मारकर हत्या की गई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।उधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पार्टी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है जहा नक्सलियों की तलाश में जगह-जगह सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस पूरे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा की गई है। जिन्होंने मृतको को ग्रामीण बताते हुए,उनके मुखबिर होने की बात से इंकार किया है। हालांकि पुलिस भी 7 नवम्बर 2020 को पुलिस नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़  वाले मामले से इस पूरे घटनाक्रम को जोड़कर देख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here