मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्रियों के लिए तीर्थ यात्रा 06 से 11 अक्टूबर तक संचालित की जाएगी। जिसमें सीहोर जिले के यात्रियों को 06 अक्टूबर को अयोध्या-वाराणसी काशी की तीर्थ यात्रा के लिए ले जाया जाएगा। जिले से 350 यात्री तीर्थ के लिए जाएंगे। जिले के यात्रियों का बोर्डिंग स्टेशन बुधनी रेलवे स्टेशन होगा और वहीं वापसी होगी। तीर्थ यात्रा के इच्छुक आवेदक 26 सितम्बर तक अपने स्थानीय निकाय, तहसील तथा जनपद कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट जो आयकर दाता नहीं है, को प्रदेश और प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा सुलभ कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पित की गई है।











































