मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट दौरा एक बार फिर रद्द हो गया है और वह केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। आपको बताएं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट दौरा दूसरी बार रद्द किया गया है।जहां इसके पूर्व मुख्यमंत्री चौहान 5 सितंबर को बालाघाट आने वाले थे। जहां में पूर्व से निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन उस समय केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना बालाघाट का दौरा रद्द करना पड़ा था।तो वहीं अब 12 सितंबर को जिले के बैहर क्षेत्र में होने वाला उनका कार्यक्रम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के चलते रद्द हो गया है और वह बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं ।ज्ञात हो की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। वहीं उनके बालाघाट बैहर आगमन के ठीक 1 दिन पूर्व सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य सुरक्षा सचिव नीरज वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री के बालाघाट आगमन रद्द होने का लेटर जारी किया ।वहीं जिला भाजपा कार्यालय से भी मुख्यमंत्री के बालाघाट दौरा रद्द होने की जानकारी मीडिया कर्मियों से साझा की गई है।