मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली कलेक्टर, कमिश्नर कांफ्रेंस

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कलेक्टर- कमिश्नर कांफ्रेंस में शासन की प्राथमिकता वाले विभिन्न विषयों पर समीक्षा की। इस दौरान एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, डीएफओ श्री पीडी गेब्रियल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्रवाई एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति, प्रदेश के जिलों में अभियान चलाकर भू- माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमियों के उपयोग, जलाभिषेक कार्यक्रम, मनरेगा के कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण एवं संधारण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण एवं शहरी के क्रियान्वयन की प्रगति, वन भूमि एवं राजस्व भूमि संबंधी विषयों, एक जिला- एक उत्पाद योजना, वार्षिक साख सीमा 2022- 23, ऋण वसूली, जिले के साख- जमा, अनुपात व सरफेसी अधिनियम 2002 के प्रभावी क्रियान्वयन, बेस्ट प्रेक्टिसेस के प्रस्तुतिकरण- सुशासन की पहल, समझौता समाधान योजना और कृषि के विविधीकरण/ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के विषय में रणनीति पर चर्चा कर विस्तार से समीक्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here