मुरझड़ के ग्रामीण एवं किसान बिजली कटौती से परेशान, धान की फसल हो रही खराब

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत मोहगांव ध. स्थित पावर हाउस से ग्राम पंचायत मुरझड़ क्षेत्र में बिजली सप्लाई की जाती है। लेकिन विगत दिवस से लगातार बिजली कटौती की जा रही है और २४ घंटे में कट-कट कर महज ८ से १० घंटे ही बिजली मिल पा रही है। वहीं कृषि कार्य के लिए बिजली नही मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों के खेतों में लगी रबी धान में मोटरपंप से सिंचाई किसान नही कर पा रहे है जिससे उनकी फसल खराब होने के साथ ही खेतों में दरारे आने लगी है। साथ ही नियमित रूप से बिजली नही मिलने के कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणजनों को खासा परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या से परेशान मुरझड़ के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणजन १९ अप्रैल को मोहगांव ध. स्थित पावर हाउस पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता मिथलेश उइके को ज्ञापन सौंपकर मुरझड़ के घरेलु व खेत की विद्युत सप्लाई लाईन को गर्रा फीडर से जोडऩे की मांग की है एवं जल्द मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी भी दिये है। वहीं मुरझड़ के ग्रामीणजनों को नियमित रूप से बिजली नही मिलने की समस्या की जानकारी लगने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार भी मोहगांव ध. विद्युत पावर हाउस पहुंचकर किसान व ग्रामीणजनों की समस्या जानी और विद्युत विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणजन व किसानों को आश्वास्त किया है कि सोमवार तक बिजली कटौती की समस्या को दुर कर दिया जायेगा। दो दिवस के अंदर मुरझड़ ग्राम की बिजली कटौती की समस्या दुर नही होने पर किसान व ग्रामीणजन आंदोलन करने बाध्य होगें।

आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत मोहगांव ध. स्थित पावर हाउस से मोहगांव ध. मुरझड़ सहित अन्य ग्रामों में बिजली सप्लाई की जाती है और इस पावर हाउस से घरेलु एवं खेत के लिए बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया है। लेकिन विगत दिवस से मुरझड़ ग्राम में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। ऐसी स्थिति में सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है क्योंकि खेत में रबी धान की फसल लगी हुई है किन्तु बिजली कटौती होने के कारण वे मोटरपंप से फसल में सिंचाई नही कर पा रहे है जिससे उनकी फसल प्रभावित होने के साथ ही खेतों में दरारे आने लगी है। साथ ही घरेलु क्षेत्र में भी पर्याप्त बिजली नही मिलने के कारण इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणजन व किसान परेशान है। वहीं रबी सीजन में लगी धान की फसल में सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय करने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा गर्रा फीडर से मोहगांव ध. पावर हाउस मेें बिजली सप्लाई हेतु कार्य किया जा रहा है जिसमें ९०० मीटर तक कार्य पूर्ण हो चुका है, ३०० मीटर का कार्य शेष बचा है। लेकिन शेष कार्य को मोहगांव ध. के चांदनी चौक में निवासरत उपभोक्ताओं के द्वारा करने के लिए मना किया जा रहा है। जिसके कारण बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है, अगर उक्त कार्य पूरा हो जाता है तो किसानों को खेत के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकती है। लेकिन वह कार्य नही हो पा रहा है जिसके कारण मुरझड़ के ग्रामीणजन व किसानों को बिजली नही मिलने की बात कही जा रही है। ऐसी स्थिति में मुरझड़ के ग्रामीणजनों ने विद्युत विभाग से मुरझड़ की घरेलु व खेत विद्युत लाईन को गर्रा फीडर से जोडऩे की मांग कर रहे है ताकि उन्हे घरेलु व खेत कार्य के लिए पर्याप्त बिजली मिल सके और वे खेत में लगी फसल में सिंचाई कर उत्पादन अधिक ले सके। अगर समय पर बिजली नही मिलेगी तो उनकी फसल खराब हो जायेगी जिससे उन्हे आर्थिक परेशानियों से जुझना पड़ सकता है इसलिए ग्रामीणजनों ने शनिवार को मोहगांव ध. विद्युत पावर हाउस पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मुरझड़ की घरेलु व खेत विद्युत लाईन को गर्रा फीडर से जोडऩे की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here