मुरझड़ से लापता हुए छात्रों को पुलिस ने किया दस्तयाब

0

वारासिवनी अंतर्गत ग्राम मुरझड़ के दो छात्र गत दिनों अचानक बिना बताये कही चले गये थे जिन्हें 16 फरवरी को वारासिवनी पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
मुरझड़ वार्ड नंबर 3 निवासी पोमेन्द्र पिता दशरथ घोड़ेश्वर का 12 वर्षीय पुत्र निखिल घोड़ेश्वर एवं वार्ड नंबर 9 सोनबाटोला निवासी योगराज पिता यीशुजी गौतम का 13 वर्षीय पुत्र सुजीत गौतम अचानक घर से सुबह 10 बजे बिना बताए कहीं चले गया था। जिसमें निखिल घोड़ेश्वर थोड़ी देर में आता हूं कहकर घर से निकला था वही सुजीत गौतम अपने स्कूल के लिए निकला हुआ था। जो देर शाम 5 बजे तक अपने घर नहीं पहुंचे तो घर वालों के द्वारा उनके पिता पोमेन्द्र और योगराज को घटना की जानकारी दी गई कि उनके पुत्र सुबह 10 बजे घर से निकले थे जो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। जिस पर पूरे परिवार के द्वारा ग्राम व रिश्तेदारों में पतासाजी की गई परंतु कहीं भी उनका पता नहीं चल पाया जिसके बाद वारासिवनी थाने में आकर उनके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा सघनता से जांच प्रारम्भ कर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही नाबालिक बच्चो को वारासीवनी रेल्वे स्टेशन की ओर जाते हुआ देखा गया था। पुलिस द्वारा ततपरता दिखाते हुए दोनों बालको को ढूढ कर उनके परिजनों को सौप दिया गया। थाना प्रभारी शंकरसिह चौहान ने बताया कि सुबह प्रभात गस्त की जा रही थी उस दौरान दो बालक साथ में लालबर्रा रोड पर जाते हुए देखे गए जिन्हें पहचान कर तत्काल रोका गया और देखा तो वह दोनों कुछ दिन पहले गुम हुए बालक थे। जिन्हे अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह घूमने के लिए भोपाल चले गए थे। जिसके बाद दोनों ही बालक को उनके परिवार वालो को सौप दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह चौहान प्रधान आरक्षक कौशल शर्मा आरक्षक आलोक बिसेन पप्पू उइके का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here