बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में संपूर्ण मध्य प्रदेश में 5वा तो वही देश में 67 वा स्थान हासिल करने वाली फरखंदा कुरैशी का जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की दोपहर नगर के बैहर रोड स्थित अंजुमन शादी हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।अंजुमन इस्लामिया कमेटी बालाघाट के बैनर तले मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में अधिवक्ता अब्दुल मलिक उर्फ गुड्डू कुरैशी की बड़ी बेटी फरखंदा कुरैशी का सामाजिक बन्धुओ द्वारा सम्मान किया गया। जहां देश की सबसे कठिन परीक्षा में प्रदेश में 5वा स्थान पाकर आईएएस रैंक हासिल करने वाली फरखंदा कुरैशी का मुस्लिम समाज की जानिब से अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी फारूख शेख ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। तो वही समाज की जानिब से फरखंदा को उसको पुष्प गुच्छ के साथ-साथ शाल, व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।इसके अलावा सामाजिक बन्धुओ फरखंदा कुरैशी की इस कामयाबी में अपना भरपूर सहयोग देने वाले फरखंदा के परिजनों को भी सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां फरखंदा कुरैशी ने अपनी इस सफलता की यात्रा बयान की, तो वहीं उन्होंने युवा पीढ़ी को सफलता के लिए आवश्यकता टिप्स दिए। वही आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आईजी संजय सिंह और पीजी कॉलेज प्राचार्य पी आर चंदेलकर सहित अन्य वक्ताओं ने फरखंदा कुरैशी का सम्मान कर अपने संबोधन में समाज की तरक्की के लिए शिक्षा की अनिवार्यता पर जो दिया। जहां उन्होंने पढ़ाई के महत्व को बताते हुए फरखंदा कुरैशी से प्रेरणा लेकर समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही। वहीं कार्यक्रम के अंत में अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी फारूख शेख द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के समस्त पदाधिकारी ,सदस्य मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,सदस्य, युवा महिलाएं व पुरुष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।










































