आरोपितों ने मूंछ रखने की बात पर गालियां दी और फरियादी को लठ से पीटा।शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना मल्हारगंज पुलिस के अनुसार फरियादी रवि तिरोदिया निवासी रामगंज जिंसी है।घटना जिंसी हाट मैदान की है।आरोपित बंटी गोधा अपने भाई नवीन गोधा व ताराचन्द उर्फ बम सभी निवासी रामगंज जिंसी को साथ लेकर आया और तीनों ने फरियादी को मूंछ रखने की बात पर गालियां दी।फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो बन्टी गोधा ने लाठी से उसे पीट दिया।फरियादी चिल्लाया तो उसका भाई जय तिरोदिया व विशाल तिरोदिया वहां आए और बीचबचाव किया।इसके बाद तीनों आरोपितों ने जाते-जाते भी फरियादी को धमकी दी।
पुराने विवाद में पीटा
इंदौर।पुराने विवाद में पांच आरोपित ने फरियादी और उसके दोस्त को बंधक बनाकर बेल्ट और पाइप से पीटा।शिकायत पर पुलिस ने पाचों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है
लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी 18 वर्षीय निवासी मालवा मिल कंपाउंड कच्ची चाल है।आरोपित अनिल, रोहित, प्रकाश निवासी बड़ी भमौरी व दीपक निवासी मेघदूत तथा राजा मुकाती ने आजीव आवास विहार कालोनी स्कीम नंबर 114 में सोमवार रात फरियादी को गालियां दी और कहा कि तुमने मेरे भाई आकाश बारिया का मर्डर किया है।इसके बाद आरोपित फरियादी और उसके दोस्त निखिल विश्वकर्मा को बाइक पर बैठाकर मेघदूत गार्डन के पीछे सूनसान जगह ले जाकर बंधक बना लिया।आरोपितों ने बेल्ट व पाइप से पीटा।इस बीच आरोपित अनिल ने उस्तरा निकाल फरियादी के गाल पर मारा।इसके बाद दोनों को वहीं छोड़ आरोपित भाग गए।जांच अधिकारी एसआइ आरएस दंडोतिया का कहना है कि फरियादी और आरोपित के बीच पुराना विवाद है। इसे लेकर मारपीट की गई। मामले में जांच की जा रही है।