रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ गंगानगर क्षेत्र में शुक्रवार को छात्राओं से छेड़छाड़ का विरोध करना एक टैक्सी ड्राइवर को भारी पड़ गया। तीन युवकों ने उसे बीच सड़क पर वैन से खींचकर बेरहमी से डंडों से पीटा। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित चालक की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
घटना गंगानगर के एल-ब्लॉक की है। कसेरूबक्सर निवासी संजीव उर्फ संजू पेशे से टैक्सी चालक है और छात्राओं को कोचिंग सेंटर छोड़ने का काम करता है। शुक्रवार दोपहर वह मंगलपांडे नगर स्थित कोचिंग सेंटर के लिए छात्राओं को लेकर जा रहा था। इसी दौरान परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव चितवाना निवासी शिवम त्यागी अपने दो साथियों के साथ बाइक से आकर वैन के सामने आ गया।
विरोध करने वाला ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
आरोप है कि तीनों युवकों ने वैन में बैठी छात्राओं से अश्लील हरकतें और अभद्र टिप्पणी की। जब ड्राइवर संजीव ने इसका विरोध किया, तो हमलावर युवकों ने उसे वैन से खींचकर सड़क पर गिरा दिया और डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। संजीव की चीख-पुकार सुनकर राहगीर इकट्ठा हुए, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
तीन में से एक आरोपी गिरफ्तार
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी विशु को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।










































