मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद – विधायक जयसवाल

0

29 नवंबर की रात वारासिवनी के जसवंत पटेल गेस्ट हाउस के पास हुई घटना को लेकर उपजा विवाद अब भी जारी है। जहां दोनों पक्षों की ओर से रोजाना ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का शुरू हुआ सिलसिला अभी नहीं रुका है।

शनिवार को नगर के होटल शीतल पैलेस में खनिज निगम अध्यक्ष एवं वारासिवनी विधायक प्रदीप गुड्डा जायसवाल ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा व बेबुनियाद बताया है। वहीं उन्होंने इस घटना को एक सोची समझी साजिश बताते हुए उनकी छवि को धूमिल किए जाने की बात कही है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि 29 नवंबर की रात्रि में अपने कार्यकर्ता साथी जसवंत पटले के साथ विवाह कार्यक्रम में जाने वाले थे जिसके चलते वे गेट हाउस के पास पहुंचे थे जहां तीन युवक शराब के नशे में आए जिन्हें वे पहचानते नहीं थे।

विधायक श्री जायसवाल भावुक हो गए जिन्होंने बताया कि केवल उनके खिलाफ ही नहीं बल्कि उनके पिता के खिलाफ भी झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया था और उनके खिलाफ भी झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने चुनाव के समय कांग्रेस को दिए गए समर्थन और सरकार बदलने के बाद बीजेपी को दिए गए समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त बीजेपी के 107 विधायक और सात निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देकर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने कमलनाथ से अच्छे संबंध होने के चलते मुख्यमंत्री का पद ठुकरा दिया था इतनी अच्छी छवि होने के बाद अब चिल्लर लोग उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here