ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला लगने की घोषणा होते ही तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 फरवरी से मेला लगने की घोषणा की है, जिससे व्यापारियों में उत्साह है। मेला परिसर में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक, झूला, फूड सेक्टर में व्यापारियों ने शोरूम व झूले लगाने शुरू कर दिए हैं। मेला सचिव एनएल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल मेले का कारोबार 1100 करोड़ हुआ था, लेकिन इस बार मेला देरी से लगने के बाद भी 1200 करोड़ के व्यापार करने का टारगेट तय किया गया है। उन्होंने बताया कि 1300 दुकानों में से 900 दुकानों की व्यापारियों द्वारा बुकिंग कर ली गई है। दुकान बुकिंग के लिए अभी तक आवेदन आ रहे हैं। मौसम को देखते हुए मेला देर रात तक चलेगा। इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। हर बार मेले में होने वाले सांस्कृति कार्यक्रमों में बड़े कलाकार आते रहे हैं। इस बार भी बुलाने की योजना है, लेकिन समिति की बैठक होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवेदन आ रहे हैंः हमेशा की तरह इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में शहरवासी और बाहर से भी फिलहाल 100 के करीब आवेदन आ चुके हैं। अभी भी लगातार आवेदन आ रहे हैं। इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य रूप में ही किया जाएगा, जिसमें नामी कलाकार को बुलाने की योजना है, लेकिन अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। बैठक के बाद नाम तय किया जाएगा।
दुकान मालिकों की जानकारी मिल सकेगी एप परः मेले की सभी जानकारियां शहरवासियों को मेले की साइट व एप के माध्यम से मिलती रही हैं, लेकिन इस बार नया कदम उठाया जा रहा है। जिसमें मेले के एप से परिसर में दुकान लगाने वाले मालिकों के आधार को लिंक किया जाएगा। जिससे मेले में आने वाले ग्राहक को यह पता रहेगा कि जिस दुकान में वह खड़े हैं, उसका मालिक कौन है। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
कोरोना संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारीः कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेले में घूमने आने वाले सैलानियों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। अगर कोई बिना मास्क के परिसर में घूमता दिखा तो मेला प्रबंधन की तरफ से उसे मास्क दिया जाएगा। इसके साथ ही दुकानें हर दिन सैनिटाइज होंगी। साथ ही मेले के एंट्री गेट पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।
वर्जन-
मेरे पास मेले में गंदगी को लेकर लगातार शिकायतें आती रही हैं। फिलहाल दुनिया कोरोना की मार झेल रही है, इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नगर-निगम व मेला प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वयं ही मेले की सफाई का ध्यान रखेगा। साथ ही मेला परिसर की हर दिन सफाई कराई जाएगी।

एनएल श्रीवास्तव, मेला सचिव
वर्जन-
मेले में शोरूम लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन हमेशा की तरह इस बार मेला कम दिन लगना है। अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है भी और नहीं भी, क्योंकि मार्च में होली है और शादियों के लिए शॉपिंग का भी समय निकल चुका है।